देहरादून. अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश में लगातार सियासत हो रही है. विपक्ष सरकार को घेरे हुए है. इसी क्रम में अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी अब सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने शासन से सवाल करते हुए कहा है कि ‘सरकार से पूछे गए प्रश्नों का जवाब नहीं मिला, रिसोर्ट पर किसके आदेश पर बुलडोजर चला? SIT में 90 से ज्यादा गवाह बने, कितनों ने गवाही दी? सरकार बताए, रिटायर्ड जज की निगरानी में CBI जांच हो, पर्दाफाश हो, अंकिता भंडारी को न्याय मिले’.

पीसीसी चीफ बुधवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि ‘मैं धामी जी और पुलिस के अधिकारियों से पूछना चाहता हूँ वो सीधे सीधे सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। हमारा स्पष्ट प्रश्न है डीजीपी और मुख्यमंत्री को की बेटी अंकिता भण्डारी का पार्थिव शरीर निकालने के अगली रात को वनन्तरा रिसोर्ट पर बुलडोजर किसने चलाया?’

इसे भी पढ़ें : चाहे वह VVIP हो या VIP हो उनको…अंकिता भंडारी केस में हरीश रावत का BJP पर हमला, भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर कह दी बड़ी बात

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित SIT ने बुल्डोजर चलाने वालों के बयान दर्ज किए है, तो SIT उत्तराखंड की जनता को ये बताए इसका किसने आदेश दिया था. इसमें एक नाम मुख्यमंत्री और विधायक दोनों का आया है. मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पहले दिन उक्त महिला द्वारा ऑडियो जारी किया और अगले दिन हमने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की. मुख्यमंत्री उत्तराखंड के सबसे ताकतवर व्यक्ति है, वो गणेश गोदियाल और कांग्रेस पार्टी की जांच क्यों नहीं कर रहे हैं?