देहरादून. 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) को लेकर उत्तराखण्ड में हर तरफ उत्साह है. ओलंपियन खिलाड़ी भी इस महा आयोजन का भागीदार बनने के लिए तैयारियों में जुटे हैं. रियो ओलंपिक (Rio Olympics) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके मनीष रावत (Manish Rawat) इस आयोजन में बतौर खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. लेकिन एक कोच के तौर पर उनकी सक्रिय भागीदारी जरूर होगी.
इसी तरह पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली अंकिता ध्यानी (Ankita Dhyani) भले ही बेंगलूरू नेशनल कैंप में है, लेकिन राष्ट्रीय खेलों को लेकर काफी उत्साहित हैं. पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले सूरज पंवार और परमजीत सिंह भी बेहद उत्साहित हैं.
इसे भी पढ़ें : 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मशाल रैली : हल्द्वानी से होगी रैली की शुरुआत, आम जनता को किया जाएगा जागरूक
38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी इस बार उत्तराखण्ड के हिस्से आई है. यह महा आयोजन 28 जनवरी 2025 से शुरू होना है. इससे पहले 15 दिसंबर को राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर मौली के साथ ही मशाल और अन्य प्रतीकों की लॉन्चिंग की जा चुकी है. इस कार्यक्रम में मनीष रावत ही पहली बार मशाल को हाथ में लेकर सार्वजनिक तौर पर सामने आए थे. वह उत्तराखण्ड पुलिस के इंस्पेक्टर भी हैं.
राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे तीनों खिलाड़ी
पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके तीन खिलाड़ी अंकिता ध्यानी, सूरज पंवार और परमजीत सिंह राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे.