बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को कई बार याद किया है. वहीं, एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया, जब वह सुशांत के निधन के बारे में जानकर हैरान हो गई थीं. इसके साथ ही उन्होंने सुशांत के परिवार के बारे में बहुत सी बातें शेयर कीं.
बता दें कि बातचीत की शुरुआत कोरियन पॉप गायका ऑरा (Aoora) से हुई, जिसमें उन्होंने अंकिता से पूछा कि क्या वह सोशल मीडिया पर लोगों को ब्लॉक करती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा, ”हां, मैं कई लोगों को ब्लॉक करती हूं. मैंने पहले ही ब्लॉक कर दिया है.” मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ऑरा से कहते हैं, ”मैं रोकता नहीं, नजरअंदाज करता हूं.” मुनव्वर का जवाब सुनकर ऑरा कहते हैं- ”वाऊ.” Read More – अगहन के गुरुवार : 15 खूबसूरत अल्पना रंगोली डिजाइन से करें मां लक्ष्मी का स्वागत …
‘बहुत मुश्किल था, किसी के लिए भी जो उनसे जुड़ा था’
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) तब मुनव्वर फारुकी को बताती हैं, ”लेकिन मैंने ना बहुत लोगों को उस टाइम पर ब्लॉक किया. क्योंकि मुझे इतना गंदा बोला जाता था, मैं नहीं ले सकती थी. मैंने ब्लॉक कर दिया.” तब मुनव्वर कहते हैं, ”वह बहुत बुरा समय था.” अंकिता आगे कहती हैं, ”यह बहुत मुश्किल था. किसी के लिए भी जो उनसे (सुशांत सिंह राजपूत) जुड़ा था. जब यह सब हुआ, तब मैं उनकी जिंदगी में नहीं थी.” मुनव्वर ने पूछा कि क्या सुशांत की मैनेजर की मौत उनकी मौत से पहले हुई थी या उनकी मौत के बाद. अंकिता ने कहा, “यह पहले भी हुआ था, लेकिन वह उनकी मैनेजर नहीं थीं. उसने एक बार उसे 5-6 दिनों के लिए मैनेज किया था, लेकिन वह उनकी मैनेजर नहीं थी.”
‘मेरी तो सब हवाएं उड़ चुकी थी. मैं चाहे हूं या नहीं उसके साथ में’
पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि इसमें कितना कुछ है. मुनव्वर कहते हैं कि कैसे लोग इंटरनेट पर जासूस बन जाते हैं और कोई भी लिंक जोड़ लेते हैं.अंकिता मुनव्वर की बात से सहमत हैं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) बताती हैं कि वह कितना बुरा समय था. उन्होंने कहा, ”मेरी तो सब हवाएं उड़ चुकी थी. मैं चाहे हूं या नहीं उसके साथ में, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुनव्वर फारुकी ने अंकिता से पूछा, “आपका ब्रेकअप कब हुआ?” वह कहती हैं, ”26 फरवरी 2016. मुनव्वर ने पूछा, ”तुम साथ रहे?” अंकिता ने जवाब दिया, ”हां, 7 साल तक. पवित्र रिश्ता के ठीक एक महीने बाद हमने डेटिंग शुरू कर दी. मुझे यकीन है, उसे भी दर्द हुआ होगा. लेकिन यह मेरे लिए बहुत दर्दनाक था, क्योंकि वह किसी चीज में आगे बढ़ रहे थे और मुझे ऐसा महसूस होता था कि मैं पिछड़ गई हूं. उन्हें भी नहीं पता था कि ऐसा होगा.”
अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में की बात
मुनव्वर फारुकी ने फिर पूछा, ”वह बिहार से थे, सही?” अंकिता ने कहा, ”हां.” मुनव्वर ने पूछा, ”परिवार बिहार में था?” अंकिता ने खुलासा किया, ”नहीं, उनकी एक बहन अमेरिका में थी, दूसरी चंडीगढ़ में, उनके पिता पटना और दिल्ली में थे. बहुत बहुत पढ़ा-लिखा परिवार. बहुत इंटेलिजेंट लोग.” सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “वह बहुत इंटेलिजेंट थे. वह किसी भी गणित को हल कर लेते थे. वह आईआईटी के छात्र थे और भारत में उन्होंने आईआईटी में 7वीं रैंक हासिल की थी.”
‘मैंने उन्हें देखा तो मुझे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया’
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में बात करते हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने कहा, “जब मैंने उन्हें देखा तो मुझे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया. उन्होंने बहुत सारी फिल्में देखीं और सब कुछ खत्म हो गया. उनकी एक तस्वीर थी, जो बहुत खराब थी.” उन्होंने बताया कि किस तरह उस तस्वीर ने उन्हें नाराज कर दिया था और यह तस्वीर उन्हें उनके निधन के दिन ही मिली थी. Read More – ऑलिव कलर के स्विमसूट में Monalisa ने शेयर किया Photo, 41 की उम्र में दिखाई दिलकश अदाएं …
‘सुशांत की उस तस्वीर को देखकर सुन्न हो गई’
अंकिता लोखंडे ने बताया कि कैसे वह सुशांत की उस तस्वीर को देखकर सुन्न हो गई थीं. उन्होंने कहा, “ऐसा लग रहा था, जैसे वह सो रहा है. मैं बस उस तस्वीर को देखती रही और सोचा कि उसके दिमाग में बहुत कुछ है. मैं उसे बहुत अच्छी तरह से जानती थी. उसके दिमाग में बहुत कुछ रहा होगा, लेकिन सब गायब हो गया. आप कुछ भी नहीं हैं. तो फिर तुम सिर्फ एक शरीर हो.”
सुशांत के बारे में बात कर रोने लगती हैं अंकिता
मुनव्वर ने फिर पूछा, “उन्हें अंतरिक्ष में रुचि थी न.” अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने खुलासा किया, “हां, उन्होंने चांद पर एक घर भी खरीदा है. हम आजकल चांद पर जमीन खरीद सकते हैं, वह उसे खुद बनाना चाहते थे.” अभिनेत्री ने बताया है कि अगर सुशांत जीवित होते तो उन्होंने अपने जीवन में असाधारण प्रदर्शन किया होता. उन्होंने साझा किया, “टूट गया वो किसी चीज से, नहीं होना चाहिए था.” मुनव्वर ने पूछा, ”बहुत सारी चीजें या एक चीज?” अंकिता ने जवाब दिया, “मुझे नहीं पता.” इसके बाद अंकिता लोखंडे की आंखों में आंसू आ जाते हैं और मुनव्वर फारुकी पास उन्हें लगे लगा लेते हैं. मुनव्वर इसके बाद अंकिता को सबसे मजबूत बताते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक