कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ (Laughter Chefs 2) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) को सेट पर लड़ते-झगड़ते देखा गया है, जिससे फैंस को ‘बिग बॉस 17’ की याद आ गई. गुस्साई अंकिता जब सेट से ही जाने लगी, तो शो के कंटेस्टेंट और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) सिचुएशन को संभालते नजर आए.

क्यों हुआ झगड़ा?

बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब भारती सिंह ने कपल से प्यार की परिभाषा पूछ लिया. इस पर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) कहती नजर आईं, ‘प्यार एक खूबसूरत चीज है, जिसमें झगड़ा भी होता है और प्यार भी.’ इस पर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) बीच में कूद पड़े और बोलते नजर आए, आपने एक चीज गलत बोल दी कि झगड़ा भी होता है, झगड़ा ही होता है.’

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

सेट से जाने लगी अंकिता

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के कमेंट के बाद विक्की जैन (Vicky Jain) खूब ठहाके मार-मारकर हंसने लगे जिसे अंकिता चिढ़ गई और उन्होंने विक्की जैन (Vicky Jain) को कहा, ‘मुझे लगता है ये प्यार ही नहीं करता, इस पर प्यार थोपा गया है.’ इसके बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) शो से जाने की कोशिश करती हैं. वहीं विक्की उनका पीछे करते हैं लेकिन अंकिता कहती हैं, ‘मैं जाती हूं.’ इस पर विक्की जैन (Vicky Jain) भी चिढ़ते हुए कहते हैं, ‘ठीक है तू जा, प्यार थोपा ना? तू कुछ भी बोलती है बेबी.’

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

पति विक्की को मारा थप्पड़

जिसके बाद इस पर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अंकिता को जूता देते हुए कहते हैं कि विक्की के खाने का टाइम आ गया. वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जूता फेंक देती हैं और मजाक में पति विक्की को थप्पड़ भी जड़ती देती हैं.