मुंबई. टीवी एक्ट्रेस Ankita Lokhande और उनके बॉयफ्रेंड Vicky Jain इन दिनों काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. ये कपल टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर कपल बना हुआ हैं. बीते दो साल में लगातार कई बार दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और शादी की अफवाहें भी सामने आ चुकी हैं.

वहीं, अब खबर है कि Ankita Lokhande अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड Vicky Jain के साथ जल्द ही शादी के पवित्र के बंधन में बंधने वाली हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि Ankita Lokhande द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो से ऐसा लग रहा है. उन्होंने हाल ही में दो ऐसी पोस्ट शेयर की हैं जो उनकी शादी का ऐलान लग रही हैं.

इसे भी पढ़ें – छोटी सी चुक के कारण गई इस एक्ट्रेस की जान, सेट पर हुआ था भयानक हादसा … 

हाथों में हाथ डाले आए नजर

बता दें कि Ankita Lokhande सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी का हर खास लम्हा शेयर करती रहती हैं. वहीं, अंकिता ने एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की है, ये तस्वीर एक खूबसूरत लोकेशन पर ली गई है, जिसमें दो लोगों के हाथ नजर आ रहे हैं. जाहिर सी बात है कि ये हाथ अंकिता और विक्की के ही हैं.

https://www.instagram.com/p/CWFmLfcoJms/

Ankita ने लिखा प्यार भरा कैप्शन 

इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में अपनी फीलिंग भी लिखी हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘इच अदर…जीवन में सबसे अच्छी और एकमात्र चीज है, जिसे हमें बनाए रखना है.’ अब अंकिता और विक्की के इस फोटो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा हैं. वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, ‘स्टे ब्लेस्ड यू बोथ’. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘हैंड इन हैंड’. वहीं अधिकतर फैन्स अंकिता से शादी की डेट पूछ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – T20 World Cup Second Semi-Final : क्या पाकिस्तान के विजय रथ को रोक पाएगी ऑस्ट्रेलिया, आज होगी भिडंत … 

फोटो से मिला बड़ा हिंट 

बता दें कि इसके पहले अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शादी को लेकर एक बड़ा हिंट दिया था. इसमें अंकिता ने तोहफे में मिले फुटवियर की एक झलक फैंस के साथ शेयर की थी. इस तस्वीर के शेयर होने के बाद से ही अंकिता और विक्की के शादी की चर्चाएं तेज हो गई हैं. दरअसल, इस तस्वीर में एक फुटवियर के बॉक्स पर लिखा था, हैप्पी ब्राइड. वहीं, दूसरे पर ब्राइड टू बी लिखा नजर आया था.