एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है उनके पिता का निधन हो गया है. एक्ट्रेस के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन 12 अगस्त को हुआ. पिता के निधन से Ankita Lokhande और उनका पूरा परिवार बेहद दुखी है.
अंकित अपने पिताजी से बेहद क्लोज थी और यही कारण है कि वह इस दुख को सहन नहीं कर पा रही हैं. शशिकांत के निधन का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. वह 68 वर्ष के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम संस्कार 13 अगस्त 2023 को ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा.
खबर यह है कि शशिकांत पिछले कुछ समय से बीमार थे. हालांकि अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इस साल फादर्स डे पर अंकिता लोखंडे ने अपने पिता शशिकांत लोखंडे के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया था. उन्होंने बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की थी.