बिग बॉस के घर में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा अंकिता और विक्की इन दिनों उनकी फाइटिंग को लेकर काफी बातें हो रही है और यही फुटेज बार-बार बिग बॉस के एपिसोड में और प्रोमो में दिखाया जा रहे हैं. इस लड़ाई में अब अंकिता और विक्की ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लोग भी शामिल हो गए हैं.

ankita-vicky-1697603490

विक्की और अंकिता की लड़ाई को लेकर अब अंकिता की मां उन्हें आड़े हाथ लेते हुए नजर आई हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में आया है, जिसमें यह बोलते हुए उन्हें सुना जा सकता है कि अंकिता और विक्की बिग बॉस के घर में भी बिल्कुल रियल हैं. उन्होंने कोई बनावटीपन नहीं किया है. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

अंकिता की मम्मी ने यहां तक कहा है कि कई बार ऐसा होता है की लड़ाई के फुटेज और इस तरह की चीजों को बार-बार दिखाया जाता है और हर हस्बैंड वाइफ के बीच में ऐसी बातें होती हैं, यह आम है. लेकिन इन्हें काफी बढ़ा चढ़ा के दिखाए जा रहा है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

अंकिता की मम्मी के पहले कई एक्टर और एक्ट्रेस ने भी अंकिता को आड़े हाथ लिया था, जबकि विक्की की मम्मी ने अंकिता की क्लास लगाई थी तो उन्हें राखी सावंत ने लताड़ा था. राखी ने एक वीडियो वायरल किया था, जिस पर उन्होंने अंकिता की सास की अच्छी क्लास लगाई थी.