परवेज आलम, बगहा। जिले से एक बड़ी और प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां गुदड़ी के लाल अंकुर वर्मा ने कमाल कर धमाल मचाया है। दरअसल जिले के बगहा-1 प्रखंड के बड़गांव निवासी अनिल कुमार वर्मा के छोटे पुत्र गोल्ड मेडलिस्ट अंकुर वर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता समेत गांव वालों ने मिठाई खिलाकर अपने खुशी का इजहार किया है ।
बताया जा रहा है कि इस पद के लिए केवल एक ही सीट थी, जिसके लिए लगभग 60 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लिहाजा कड़ी प्रतियोगिता के बाद सिर्फ 12 अभ्यर्थी फाइनल इंटरव्यू तक पहुंचे, जिसमें अंकुर वर्मा का चयन हुआ है। अंकुर ने बताया कि इससे पहले 12 जनवरी 2024 को उन्हें कानपुर में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (NSI), भारत सरकार द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था।
इसके बाद उन्होंने हरदोई जिले के हरियावां स्थित डीसीएम श्रीराम लिमिटेड, शुगर एंड डिस्टिलरी में सीनियर इंजीनियर के पद पर कार्यभार संभाला औऱ नौकरी के साथ-साथ वे यूपीएससी की तैयारी लगातार करते रहे लिहाजा परिणाम सामने आने के बाद उनके खुशियों का ठिकाना नहीं है। सबसे ज्यादा खुशी अंकुर की पत्नी और माता-पिता को है।
अंकुर वर्मा की प्रारंभिक शिक्षा समस्तीपुर हाई स्कूल से हुई,इसके बाद उन्होंने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई पूरी की औऱ लगातार तीन वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद आख़िरकार उन्होंने यूपीएससी में सफलता हासिल किया है। यूपीएससी पास करने के बाद अब अंकुर वर्मा कानपुर स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (NSI) भारत सरकार में लेक्चरर के पद पर योगदान देंगें।
अंकुर वर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, माता-पिता के सहयोग और गुरुजनों के आशीर्वाद को दिया है।उनकी इस उपलब्धि पर मित्रों, रिश्तेदारों और क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार बधाइयां दी जा रही हैं। बता दें की यूपीएससी सफलता हासिल करने वाले बगहा के बड़गांव निवासी अंकुर वर्मा के पिता अनिल वर्मा IES ए ग्रेड रिटायर्ड अधिकारी हैं, जिनके मार्गदर्शन में उनके बेटे ने यह बड़ी सफलता पाई है। लिहाजा अंकुर की सच्ची लग्न और कठिन परिश्रम के साथ उनके सार्थक प्रयास से जिले के छात्रों को सबक लेने की जरूरत है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


