भीनमाल. जालोर जिले के कोडिटा गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत ANM और उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह जब दोनों अपने क्र्वाटर से बाहर नहीं आए तो दरवाजा तोड़कर दोनों का शव कमरे से बाहर निकाला गया। दोनों ने उप स्वास्थ्य केंद्र के आवासी क्र्वाटर में ही आत्मघाती कदम उठाया। डीएसपी सीमा चौपड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अन्दर पहुंचे, तो दोनों के शव पंखे के हुक से रस्सी के सहारे लटक रहे थे। कमरे में रसोई गैस भी जल रहा था।

संविदा पर कार्यरत थी एएनएम
पुलिस ने बताया कि एएनएम एक माह से यहां पर संविदा पर कार्यरत थी। एक दिन पहले ही सोमवार को यहां आवासीय क्वार्टर पर रहने के लिए दोनों पति-पत्नी सामान लेकर आए थे। रात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। डीएसपी चौपड़ा ने बताया कि चितलवाना के डावल निवासी एएनएम मनीषा (23) पुत्री मोहनलाल मेघवाल व उसका पति सरवाना थाना क्षेत्र के लालजी की डूंगरी निवासी महेन्द्र कुमार (24) पुत्र अमराराम मेघवाल ने क्वार्टर में पंखे के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

विवाद की आशंका
पुलिस ने मृतका के भाई डावल निवासी प्रिंस पुरोषत्तम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को आशंका है कि रात में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ होगा। ऐसे में दोनों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। इधर, दोनों के आत्महत्या की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। उप स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण की भीड़ जुट गई।