अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एएनएम प्रीति अवस्थी पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक संकट से गुजर रही हैं। मजबूरी के हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि अब उन्होंने धवारी स्थित सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) कार्यालय के बाहर जाकर लेट गईं। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने से उनके पास घर जाने तक के लिए पैसे नहीं बचे। अपनी समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। 

READ MORE: इंदौर के होलकर कॉलेज में फिर सामने आई छात्रों की करतूत: प्राचार्य के लेटर हेड का दुरुपयोग कर मांगी पर्सनल जानकारी,  फर्जी फॉर्म बनाकर किया ये कांड   

प्रीति अवस्थी का कहना है कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। इस वजह से वे घर का खर्च तक नहीं चला पा रही हैं। “घर में अनाज नहीं है, बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रही हूं। यहां तक कि घर जाने के लिए भी पैसे नहीं बचे,” उन्होंने भावुक होकर कहा। वहीं प्रीति का आरोप है कि वे कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से अपनी समस्या को लेकर मिलीं, लेकिन हर बार उन्हें टाल दिया गया। “कोई अधिकारी यह कह देता है कि मुझे इस मामले से कोई लेना-देना नहीं, तो कोई कहता है कि फाइल लंबित है।

READ MORE: एक झटके में अरबपति: स्कूल संचालक के खाते में आए 2817 करोड़ रुपये! फिर पलभर में छिन गई खुशियां

मिली जानकारी के मुताबिक प्रीति अवस्थी अकेली नहीं हैं जो इस परेशानी से गुजर रही हैं। जिले में लगभग 50 से अधिक एएनएम और स्वास्थ्यकर्मी ऐसे हैं, जिनका कई महीनों से वेतन नहीं आया है। हालांकि, ज्यादातर कर्मचारी विभागीय कार्रवाई या प्रताड़ना के डर से खुलकर अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं। इस मामले ने अब विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को उनके मेहनताना से भी वंचित रहना पड़ रहा है। इस वीडियो के बाद स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H