भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अनमोल 2.0 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर होटल कोर्टयार्ड मैरियट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को भी स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम में उन्होंने मातृ-शिशु संजीवन मिशन रणनीति दस्तावेज और अनमोल 2.0 पोर्टल का शुभारंभ किया।
मेडिकल पर्यटन को देंगे बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों में निजी अस्पतालों को प्रमोट किया जाएगा और नए अस्पतालों को 40% तक सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा, हवाई एंबुलेंस सेवा और हेलीकॉप्टर सेवाओं के माध्यम से गंभीर रोगियों को अस्पतालों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए यह सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और विस्तार के साथ मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में अग्रणी बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।
स्वास्थ्य विभाग को अनमोल 2.0 पोर्टल शुरू करने पर दी बधाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना काल में प्रभावी नेतृत्व दिखाया और टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अनमोल 2.0 पोर्टल शुरू करने पर बधाई दी और कहा कि यह राज्य के स्वास्थ्य प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ रही है और पीपीपी मॉडल के तहत अस्पतालों के संचालन में सुधार की पहल की गई है।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मध्यप्रदेश ने स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं, जैसे कि मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी और गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण बढ़ाना। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच करवाने की अपील की और कहा कि राज्य स्वास्थ्य सेवाओं को सतत मजबूत कर रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें