ईडी की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, ”मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि जो अरविंद केजरीवाल मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, वे अब शराब नीतियां बना रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है.” अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने दो बार चिट्ठी लिखकर मना किया था. उनकी गिरफ्तारी से दुख हुआ है.
बयान जारी करते हुए अन्ना हजारे ने कहा, ‘मुझे बहुत दुख हुआ कि अरविंद केजरीवाल जैसा आदमी जो मेरे साथ काम करता था. शराब के बारे में हम लोगों ने आवाज उठाई थी, वह आज शराब नीति बना रहा है. इसका मुझे दुख हुआ. लेकिन करेगा क्या, सत्ता के सामने कुछ नहीं चलता. आखिर उसको जो गिरफ्तार किया गया वह उनकी कृति से हुआ. हम यह बातें नहीं करते तो गिरफ्तारी का प्रश्न नहीं होता. जो हुआ है वह कानूनी के तौर पर जो होगा वह होगा, वह सरकार देखेगी. वह सोचेगी.’
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. उन पर शराब नीति को लेकर साजिश रचने और पार्टी पर 100 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है. ED ने इस मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को 9 समन भेजे थे लेकिन उन्होंने हर इन्हें अवैध बताते हुए दरकिनार कर दिया. उधर की गिरफ्तारी की आशंका तो लेकर केजरीवाल ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें वहां से भी राहत नहीं मिली जिसके बाद गुरुवार रात ईडी उनके आवास पर 10वां समन लेकर पहुंची और 2 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.