रोहित कश्यप,मुंगेली। दाऊपारा चौक स्थित जिला सहकारी बैंक के ब्रांच में धान के बोनस राशि की भुगतान के लिए किसानों का हुजूम रोजाना बैंको में दिखाई पड़ता है. हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को बोनस की किश्त की राशि उनके बैंक खाते में जमा किया है, लेकिन बैंक से भुगतान के लिए किसानों को खूब चक्कर लगाना पड़ रहा है.
भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे किसानों की लंबी लाइन देख आप भी हैरान हो जाएंगें, न पर्याप्त छांव की व्यवस्था और न ही पीने के पानी के लिए उचित इंतजाम किया गया है, फिर भी अन्नदाता धूप में पसीने बहा रहा है.
प्रदेश भर में पिछले कई दिनों से जहां मुंगेली में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी में किसानों का हाल बेहाल सोचने पर मजबूर कर दे रहा है. आलम ये है कि सूर्योदय से पूर्व ही किसान बैंको में कतार लगाकर भुगतान का इंतजार करते हैं. इसके बावजूद उस दिन उनका भुगतान हो जाएगा, यह कहा नहीं जा सकता, क्योकि किसानों की इतनी लंबी लाइन रहती है. ऐसे में लाइन लगाए रहने के बावजूद उनकी बारी आ जाएगी यह गारंटी नहीं है.
भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने किसानों की इन्ही सारी समस्याओं को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी लिखकर सीएम भूपेश बघेल से मांग की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ रसूखदार किसान बैंक के पिछले दरवाजे से जाते हैं और उनको बड़ी आसानी से भुगतान हो जाता है.
उन्होंने कहा कि जिले में अधिकतर किसानों का एटीएम कार्ड जारी नहीं किया गया कई किसानो को एटीएम तो दिया गया है, लेकिन वह भी जल्द ही ब्लॉक हो जाता है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि किसानों के अनुसार इस बैंक के एटीएम में आये दिन राशि नहीं होने से बोनस की राशि के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. यही वजह है कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर किसानों का दर्द बयां करते हुए अव्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.
सहकारिता विभाग के सहायक पंजीयक हितेश कुमार श्रीवास से किसानों को हो रही इन परेशानियों के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में ही जिले के अधिकतर किसानों का एटीएम कार्ड जारी करने की मांग, ब्लॉक एटीएम को बहाल करने समेत जिले में एटीएम सेंटर खोलने के विषय मे जिला सहकारी बैंक के सीईओ से पत्र व्यवहार किया जा चुका है.
वहीं कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह से इस मसले पर बातचीत की गई तब उन्होंने तत्काल दाऊपारा स्थित बैंक में राशि आहरण करने पहुंचे किसानों को दिक्कत न हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों को फोन कर किसानों के लिए छांव और पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि कल यानी बुधवार से यहां व्यवस्था बदला हुआ नजर आएगा.