चंकी बाजपेयी, इंदौर। विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल खजराना गणेश मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी अन्नकूट का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीपावली के बाद आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों और अधिकारियों ने किया था। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद निर्माण कराकर बांटा गया। आयोजन में इंदौर कलेक्टर इलैया राजा और पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। साथ ही भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया।
बाबा महाकाल को पुणे से आए भक्तों ने चढ़ाया 7 किलो चांदी; मुकुट, मुंडमाला और कुंडल किया अर्पित
श्री खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और इंदौर कलेक्टर डॉक्टर इलैयारा टी ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि दीपावली महापर्व के अवसर पर हर वर्ष या अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है। लिहाजा आज अन्नकूट में महाप्रसादी वितरित किया गया। जहां भक्त सदन में बड़ी संख्या में भगवान गणेश के भक्तजन ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर ने भी अन्नकूट को लेकर हर्ष व्यक्त किया और भगवान गणेश की आराधना की।
वहीं श्री खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि पूरे वर्ष मंदिर परिसर में भक्तों को भोजन प्रसादी दी जाती है लेकिन अन्नकूट महोत्सव में कई तरह के विशेष पकवान भक्तों के लिए बनाए जाते हैं। वहीं कलेक्टर कमिश्नर सहित शहर की कई बड़ी हस्ती इस आयोजन में आज शामिल हुई और अन्नकूट में प्रसाद ग्रहण भी किया।
बता दें कि इंदौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल खजराना गणेश मंदिर में हर साल दीपावली के बाद अन्नकूट का आयोजन किया जाता है। जिसमें पूरे देशभर से श्रद्धालु गणेश जी का आशीर्वाद लेने और प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। इस कार्यक्रम में दौरान 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद का निर्माण कराया जाता है। दीपावली के बाद से देवउठनी तक कभी भी अन्नकूट का आयोजन किया जा सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक