पटना। बिहार की महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव ने आज पटना स्थित भाजपा मीडिया सेल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा छठ पर्व को ड्रामा कहना बिहार और पूर्वांचल की आस्था परंपरा और संस्कृति का खुला अपमान है।

माताओं की आस्था का प्रतीक

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि छठ महापर्व बिहार और पूर्वांचल की माताओं, बहनों और बेटियों की आस्था का प्रतीक है। यह पर्व 36 घंटे तक निर्जला व्रत और तपस्या के साथ मनाया जाता है। महिलाएं बिना जल ग्रहण किए भगवान सूर्य और छठी मैया की उपासना करती हैं। उन्होंने कहा राहुल गांधी क्या जानें इस पर्व की पवित्रता और मातृत्व का महत्व क्या है? जिन्होंने भारतीय संस्कृति की गहराई को कभी समझा ही नहीं, वे अब इसे ‘ड्रामा’ कहकर करोड़ों श्रद्धालुओं के विश्वास पर चोट कर रहे हैं। यह बयान निंदनीय और असंवेदनशील है।

लालू परिवार पर भी साधा निशाना

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस मुद्दे पर महागठबंधन नेताओं लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस अपमानजनक बयान के बाद भी लालू परिवार की चुप्पी यह दर्शाती है कि वे इस टिप्पणी का मौन समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा जब बिहार की आस्था पर प्रहार हुआ, तो इन नेताओं ने एक शब्द नहीं बोला। बिहार की जनता, खासकर हमारी माताएं और बहनें, इस चुप्पी का जवाब वोट के जरिए देंगी।

सशक्तिकरण को दी प्राथमिकता

अन्नपूर्णा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण और विकास के लिए लगातार काम कर रही है चाहे वह उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ या जन धन योजना हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि 2047 तक विकसित भारत के सपने में महिलाओं की बराबर की भागीदारी हो। हर नीति में महिला सशक्तिकरण उनकी प्राथमिकता है।

बिहार की बेटियां देंगी जवाब

अंत में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बिहार की बेटियां और बहनें अब यह ठान चुकी हैं कि वे उन लोगों को सबक सिखाएंगी जो उनकी आस्था और संस्कृति का अपमान करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव में महिलाएं महागठबंधन को करारा जवाब देंगी और राज्य के सम्मान और विकास के लिए सही नेतृत्व का चयन करेंगी।