रायपुर. शिवोम विद्यापीठ विद्यालय का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘शिवोम् संस्कृति’ पं. दीनदयाल उपाय ऑडिटोरियम में धूमधाम एवं रंगा-रंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया. विद्यालय के तीनों ब्रांच सांकरा, रायपुरा, चंगोराभाठा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अभिभावकों ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को उकेरना बहुत सराहनीय कार्य है. बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती है. बस हमें उन्हें तराशने की जरूरत होती है.
शिवोम् विद्यापीट रायपुरा विद्यालय की प्राचार्या मनीषा शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं 12वीं रायपुरा की परिधि शर्मा, 8वीं चंगोराभाठा की. प्राची साहू को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शिवोम रत्न से पुरस्कृत किया गया एवं अनकुश उपाध्याय और लक्की वर्मा को स्काउट एंड गाइड के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवोम् विद्यापीठ ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संस्थापक अवधेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नीलिमा शर्मा थे. साथ ही विद्यालय के संचालक प्रणव शर्मा उपस्थित थे. विद्यार्थियों के अभिभावक व शहर के कई गण-मान्य व्यक्ति कार्यक्रम देखने के लिए पहुंचे थे.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गायन, नाटक व नृत्य का ऐसा प्रदर्शन किया कि तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही है. वार्षिकोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्य देखने को मिले. जैसे- गुजराती, छत्तीसगढ़ी, राजस्थानी, मराठी आदि. मूक अभिनय के द्वारा बच्चों ने मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव को बताया. इस कार्यक्रम ने काफी तारीफे बटोरी.
प्री-प्रायमरी के बच्चों ने आई एम हैप्पी, कार्टून डांस, एक बटे दो पर अपनी मनमोहक प्रस्तति दी. इसी प्रकार प्रायमरी-मिडिल बच्चों द्वारा बेहतरीन संदेश देते हुए पानी बाचाओं, सिंग्गल युज़ प्लास्टिक का रोकथाम, पुलवामा अटैक में शहीद हुए फौजियों को श्रद्धांजलि देते हुए बहुत सुंदर नाटक प्रस्तुत किए गए. गुरु की महिमा और उनके. अलग-अलग रूपों को प्रदर्शित करते हए चंगोराभाठा ब्रांच के मिडिल स्कूल के बच्चों ने गुरू वंदन की अविस्मरणीय प्रस्तुती दी.