अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को जिला चिकित्सालय में वर्षगांठ मनाई गई. इस अवसर पर केक काटा गया. साथ ही हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना का कार्ड वितरण किया गया. जिले के लगभग 22 हजार से अधिक हितग्राही एक साल में इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.
मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 2 लाख 31 हजार 6 सौ 66 व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 79 हजार 9 सौ 14 परिवार हितग्राही है. 21 शासकीय व 10 निजी चिकित्सालय यहां पंजीकृत है, जहां पर मरीजों को इस योजना का लाभ मिल रहा है.
डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर विनय मिश्रा ने बताया कि इस योजना मे अब ई-कार्ड के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपका ई-कार्ड संबंधित चिकित्सालय में तत्काल बन जाएगा और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा. इसके लिए केवल इतना है कि आपका नाम योजना के अंतर्गत पंजीकृत हो.
इस अवसर पर हितग्राहियों को ई-कार्ड का वितरण किया गया. इसके पूर्व चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया गया.