नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) ने शुक्रवार को भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने का फैसला किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बीच बैठक के बाद भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी. यह बैठक शाह के आवास पर हुई. अमित शाह ने एक्स पर कहा कि मैं राजग परिवार में जदएस का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा, उनका सहयोग कर्नाटक को विकास के पथ पर ले जाएगा. जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि मुझे खुशी है कि जदएस ने राजग का हिस्सा बनने का फैसला किया. इससे राजग को और मजबूती मिलेगी.
सीटों के तालमेल पर जारी रहेगी वार्ता कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन हो गया है और सीटों के तालमेल को लेकर वार्ता जारी रहेगी.