Bihar News: बिहार केस्वास्थ्य विभाग में जल्द ही बंपर नियुक्ति होगी. राज्य सरकार 41 हजार से अधिक पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए अधियाचना भेजी जा चुकी है. शनिवार को विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी.

विभिन्न पदों पर होगी नियुक्तियां

दरअसल, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की और जल्द से जल्द नियुक्तियों को पूरा करने का भी निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न प्रशाखाओं से संकलित की गई रिक्तियों की कुल संख्या 43 हजार 838 है, जिसमें से 41 हजार 755 की अधियाचना भेजी जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में बदलेगा हवाओं का रुख, ठंड से मिलेगी राहत