सत्यपाल राजपूत, रायपुर. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने तीन दिन तक शराब दुकान बंद करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के बाद शराब दुकानों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ का फायदा भी शराब दुकान वाले उठा रहे हैं. शराब की कालाबाजारी शुरू कर दी है. प्रति क्वार्टर 10 रुपए ज्यादा वसूला जा रहा है.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने जब राजधानी के अलग-अलग शराब दुकानों का जायजा लिया तो सच्चाई सामने आई. टीम जब शहर के अवंती विहार के शराब दुकान में पहुंची, जहां खरीददारों का जमावड़ा लगा हुआ था. कुछ लोगों से जब हमने इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि शराब दुकानें खुली है, इसलिए हम खरीद रहे हैं.
अगले तीन दिनों तक शराब दुकानें नहीं खुलेंगे तो यहां कोई नहीं आएंगे. यहां आने वाले लोगों की कोशिश यही है कि तीन का स्टॉक अपने पास रख लें. ताकि शराब के लिए भटकना न पड़े. भीड़ बढ़ते देख शराब का दाम बढ़ा दिया. इसको लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की.
मौके पर लोगों के हाथ में 4-5 क्वार्टर दिखाई दिए. जिसको मिला वे खुश तो थे, जिसको नहीं मिला वो हंगामा करते हुए अधिक बिक्री पर जमकर गुस्सा उतारा.
शराब भट्ठियों में टूटी सुरक्षा कड़ी
शराब दुकान में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी. लोग दूरी बनाकर नहीं खड़े थे. सुरक्षा चैन का खुलेआम उल्लंघन किया गया. नजदीक में सभी लोग खड़े थे. जबकि इन लोगों को करीब 1 मीटर की दूरी बनाकर रखना है.