शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। उप निर्वाचन के लिये मतदान 11 सितंबर 2024 को होगा। वहीं 15 सितम्बर को इसके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।  

सफाई कर्मचारियों के लिए मोहन सरकार का बड़ा फैसला: परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति, रिटायरमेंट का लाभ, जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिये निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 21 अगस्त से शुरू होगा। नाम निर्देशन पत्र 28 अगस्त तक लिये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 29 अगस्त को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की तारीख 31 अगस्त है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जायेगा। 

उप निर्वाचन में 5344 पंच, 34 सरपंच और 4 जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। उप निर्वाचन के लिये मतदान 11 सितंबर 2024 को होगा। नामांकन की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू होगी। 28 अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया होगी। 29 अगस्त नामांकन की जांच की जाएगी। वहीं 31 अगस्त को नाम वापसी का आखिरी दिन है। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तिरंगे को समर्पित की मंत्रि-परिषद की बैठक, हर घर तिंरगा अभियान के तहत प्रदेशभर में 11 से 15 अगस्त तक संचालित होंगी गतिविधियां

त्रि-स्तरीय पंचायतों में मतदान सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। नगरीय निकायों में मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं परिणाम की घोषणा पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिये ईवीएम से वोटिंग की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m