दिल्ली को लेकर आए अध्यादेश पर आम आदमी पार्टी विरोध का नया तरीका अपनाने जा रही है. 3 जुलाई से ‘आप’ एक अभियान शुरू करने जा रही है, इस अभियान के तहत अध्यादेश की कॉपी की प्रति जलाई जाएगी. इस अभियान की शुरूआत दिल्ली के सीएम केजरीवाल पार्टी मुख्यालय से अध्यादेश की प्रति जलाकर करेंगे. इसकी घोषणा पार्टी प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की है.
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि 3 जुलाई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने सभी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों के साथ पार्टी मुख्यालय पर अध्यादेश की प्रतियां जलाएंगे. राष्ट्रीय राजधानी के 70 विधानसभा क्षेत्रों में भी अध्यादेश की प्रतियां जलाई जाएंगी. इसके बाद 7 से 13 जुलाई तक दिल्ली के हर मोहल्ले और गली में इस अध्यादेश के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और अध्यादेश की प्रति को जलाकर आम आदमी पार्टी द्वारा इसका विरोध किया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच विवाद अध्यादेश को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद की वजह है दिल्ली की सेवाओं पर एलजी का नियंत्रण. इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया. इसी बात को लेकर आम आदमी पार्टी इस अध्यादेश का विरोध कर रही है.
अध्यादेश के विरोध को लेकर आम आदमी पार्टी काफी मशक्कत कर रही है. इस बिल के विरोध में राज्यसभा के अंदर आम आदमी पार्टी सभी विपक्षी पार्टियों से समर्थन मांग रही है. हालांकि, इस मामले में कांग्रेस ने अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस मामले में खुलकर कांग्रेस से भी समर्थन मांगा था.