नई दिल्ली। IPL 2022 की 2 नई टीमों की घोषणा की गई है. आईपीएल के अगले सीजन से अहमदाबाद और लखनऊ की टीमें भी मैदान में उतरेंगी. अहमदाबाद की टीम को सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने खरीदा है, जबकि लखनऊ को आरपी संजीव गोयनका ग्रुप ने खरीदा है. आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7,090 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद की टीम को 5,600 करोड़ रुपये में खरीदा है.
T20 वर्ल्ड कप : कोहली ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को लगाया गले, इंटरनेट पर मची सनसनी, वायरल हो रहा Video
इन दोनों IPL 2022 टीम की बोली दुबई में हुई है. इस बोली में अदाणी ग्रुप, टोरेंट और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने भी हिस्सा लिया, लेकिन उनकी बोली 5000 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाई. वहीं संजीव गोयनका ग्रुप ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी को खरीद लिया. संजीव गोयनका ग्रुप के बाद सीवीसी कैपिटल ने सबसे ज्यादा बोली लगाई. वह अहमदाबाद को खरीदने में कामयाब रही.
IPL 2022 के लिए दो टीमों को खरीदने के लिए कुल 22 औद्योगिक घरानों और कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी. इन सभी ने टेंडर डॉक्यूमेंट खरीदे थे. आपको बता दें कि सीवीसी कैपिटल ने हाल ही में स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा, फॉर्मूला वन और रग्बी टीमों को खरीदा है. अब उन्होंने आईपीएल में भी अपनी टीम को खरीद लिया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक