New Pope Robert Prevost: वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफेद धुआं निकला. जिसका मबतल है नए पोप चुन लिया गया है. रॉबर्ट प्रीवोस्ट को अगला पोप बनाया गया है. रॉबर्ट प्रीवोस्ट पहले अमेरिकी पोप हैं. जाइए जानते हैं आखिर रॉबर्ट प्रीवोस्ट हैं और उन्हें कैसे चुना गया…
बता दें कि रॉबर्ट प्रीवोस्ट ने अपना नाम पोप लियो 14 रखा है. पोप फ्रांसिस की मृत्यु के बाद लियो 267वें कैथोलिक पोप बने हैं. 69 वर्षीय रॉबर्ट प्रीवोस्ट मूल रूप से शिकागो के रहने वाले हैं. वो पोप फ्रांसिस पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे और उन्होंने 12 साल तक कैथोलिक चर्च का नेतृत्व किया था.
ऐसे चुना जाता है पोप
पोप चुनने की प्रक्रिया की बात करें तो Papel Conclave में नए पोप को चुना जाता है. इसमें दुनिया भर से आए कार्डिनल्स पोप को चुनते हैं. कार्डिनल्स कैथोलिक चर्च के सबसे उच्च रैंक वाले पादरी होते हैं. कार्डिनल्स दुनियाभर के बिशप और वेटिकन के अधिकारी होते हैं, जिन्हें निजी तौर पर पोप के द्वारा ही चुना जाता है.

80 से कम उम्र के कार्डिनल्स को होता है वोट देने का अधिकार
कॉन्क्लेव में ये कार्डिनल्स नया पोप चुनने के लिए कई बैठकें करते हैं. नए पोप के लिए वोटिंग वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल में होती है. 80 से कम उम्र के कार्डिनल्स को वोट देने का अधिकार होता है. वोटिंग और बैठक की पूरी प्रकिया गुप्त रखी जाती है. इस दौरान कार्डिनल्स को बाहरी दुनिया से संपर्क की अनुमति नहीं होती है.

गौरतलब है कि 21 अप्रैल 2025 को जॉर्ज मारियो बर्गोलियो का निधन हो गया था. वो वो 2013 में रोमन कैथोलिक चर्च के 266वें पोप बने थे. उन्हें पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का उत्तराधिकारी चुना गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें