उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाखों की संख्या में नौकरियों की घोषणा कर युवाओं को नई सौगात दी है। इसी के साथ ही हर जिले में यूथ हॉस्टल के लिए 75 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। राजीव गांधी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरूआत हुई है। यूथ फेस्टिवल हो रहे हैं। यह कहना है उदयपुर प्रवास पर पहुंचे राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा का।

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 का राज्य बजट युवाओं को समर्पित किया है। साथ ही 500 करोड़ रुपये के युवा कल्याण कोष की स्थापना भी की है। उन्होंने आगे कहा कि बड़ी संख्या में नई भर्तियों की घोषणा और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन शुल्क माफ करने से युवाओं को काफी राहत मिली है।

उन्होंने चर्चा में आगे कहा कि राजस्थान युवा बोर्ड सतत प्रयत्नशील है। उदयपुर जिले में भी नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं के सशक्तिकरण और उन्हें प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं।

इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के कई पदाधिकारी, स्काउट गाइड एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें