मनीष राठौर, राजगढ़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) अपने मंत्रियों को हर दिन लोगों से शालिनता के साथ व्यवहार करने की सीख देते हैं। लेकिन लगता है कि भाजपा नेता और मंत्री सीएम की बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह महिलाओं पर दिए विवादस्पद बयान के कारण लोगों के निशाने पर हैं। मंत्री के बयान के कारण पूरी पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। अब इसमें नया नाम राजगढ़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर (Rajgarh BJP District Vice President Jaswant Gurjar) का भी जुड़ गया है। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: कोरोना के नए वेरिएंट पर शिवराज सरकार अलर्ट, 50 फीसदी बच्चों के साथ स्कूल संचालित करने का लिया निर्णय, ऑनलाइन क्लास भी चलेंगे, कोरोना समीक्षा बैठक में सीएम का फैसला

https://www.youtube.com/watch?v=tpAPzxFNtVM

 मंच पर जगह जगह ना मिलने भाजपा नेता इतना अधिक नाराज हो गए कि भरी सभा में सैकड़ों लोगों के बीच राजगढ़ सीएमएचओ डॉक्टर एस यदु (Rajgarh CMHO Dr. S Yadu) को जमकर फटकार लगा दी। वहीं सीएमएचओ हाथ जोड़कर मंत्री महोदय का मान-मनौव्वल करते रहे। बावजूद इसके मंत्री महोदय का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे नहीं माने। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: विवादस्पद बयान पर मंत्री बिसाहूलाल ने सीएम से मांगी माफी, भविष्य में ऐसा बयान नहीं देने का दिया भरोसा, मुख्यमंत्री ने लिखित में मांगा जवाब

दरअसल राजगढ़ जिला अस्पतालल (Rajgarh District Hospital) में 70 लाख रूपए की लागत से सीटी स्कैन मशीन का रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ( Health Minister Dr Prabhuram Choudhary)  को लोकार्पण होना था। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मति गायत्री गुर्जर के पति और राजगढ़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर भी पहुंचे। अधिक भीड़ होने के कारण भाजपा नेता को मंच पर बैठने की जगह नहीं मिली।

इसे भी पढ़ेः MP के इस जिले में फैला बर्ड फ्लू! एक दिन में 33 कौओं की हुई मौत, जांच के लिए भेजा गया सैंपल, पिछले साल इसी इलाके में फैला था ‘Bird Flu’

इस बात से मंत्री जी इतना अधिक खफा हो गए कि सैकड़ों लोगों के बीच राजगढ़ सीएमएचओ (Rajgarh CMHO) को जमकर फटकार लगा दी। वहीं सीएमएचओ हाथ जोड़कर मंत्री महोदय का मान-मनौव्वल करते रहे। बावजूद इसके भाजपा नेता का गुस्सा शांत नहीं हुआ। सीएमएचओ डॉक्टर एस यदु ने दोनों हाथ जोड़ कर जसवंत गुर्जर की काफी मान मनौव्वल की लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि फोन कर के बुलाया तब आया हूं। आखिर स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें समझाया गया तब मंच पर चढ़े।

इसे भी पढ़ेः ITBP में पदस्थ MP की बेटी की ट्रेनिंग के दौरान हुई मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ गृहग्राम डबरा में हुआ अंतिम संस्कार