बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, गायक और होस्ट अन्नू कपूर (Annu Kapoor) आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने शानदार अभिनय क्षमता और अनोखी आवाज के लिए पहचाने जाने वाले अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने फिल्म, टेलीविजन और रेडियो जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है.

फिल्मी करियर की शुरुआत

बता दें कि अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म मंडी (Mandi) से की थी, जिसे श्याम बेनेगल ने निर्देशित किया था. इसके बाद उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया और अपने बहुआयामी अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का फिल्मी करियर चार दशकों से अधिक लंबा रहा है, जिसमें उन्होंने कई हिट फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं. उनकी सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हैं.

  • उत्सव (1984) – इस फिल्म में उनका अभिनय काफी सराहा गया.
  • तेज़ाब (1988) – अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ इस फिल्म में उनकी भूमिका यादगार रही.
  • हम (1991) – अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म में भी उन्होंने महत्वपूर्ण किरदार निभाया.
  • विक्की डोनर (2012) – इस फिल्म में डॉक्टर चड्ढा के किरदार ने उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया.
  • जॉली एलएलबी 2 (2017) – अक्षय कुमार के साथ उनकी भूमिका को काफी सराहा गया.
  • ड्रीम गर्ल (2019) – इस फिल्म में उनके हास्य अभिनय ने दर्शकों को खूब हंसाया.

टेलीविजन और रेडियो में भी कमाया नाम

फिल्मों के अलावा अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने टेलीविजन और रेडियो में भी अपनी पहचान बनाई. वह लोकप्रिय टीवी शो अंताक्षरी के होस्ट के रूप में घर-घर में पहचाने गए. इसके अलावा, उनका रेडियो शो सुहाना सफर विद अन्नू कपूर (Annu Kapoor) भी काफी लोकप्रिय रहा, जिसमें वे बॉलीवुड की पुरानी यादों को ताजा करते हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

बता दें कि अन्नू कपूर (Annu Kapoor) का जन्म 20 फरवरी 1956 को भोपाल, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनका असली नाम अनिल कपूर था, लेकिन इंडस्ट्री में पहले से मौजूद अनिल कपूर से भ्रम की स्थिति न हो, इसलिए उन्होंने अपना नाम अन्नू कपूर (Annu Kapoor) रखा.