राजस्थान के करौली जिले में जैनों के आस्था धाम और 24 वें तीर्थकर महावीर जी (चांदन गांव) में हर साल एक विशाल वार्षिक मेला भरता है. यह वार्षिक मेला चैत्र शुक्ल एकादशी और मार्च-अप्रैल महीने के बीच पड़ता है, जो इस साल 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक चलने वाला है. इस मेले की सबसे बड़ी खासियत और आकर्षण का मुख्य केंद्र भगवान महावीर की रथ यात्रा होती है. जो इस साल 7 अप्रैल को निकलने वाली है. इस भव्य रथयात्रा में हिस्सा लेने के लिए देशभर के श्रद्धालु महावीर जी आते हैं और यह रथयात्रा ही महावीर जी मेले की विशेष पहचान है.

महावीर जी मेले की स्थापन एक अप्रैल को ध्वज पूजन के साथ होगी और मंदिर के मुख्य द्वार पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. हर साल भरने वाले इस भव्य वार्षिक मेले में कई धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. मेले के लिए मंदिर की साज सजावट का काम शुरू भी हो गया है. Read More – कम ही लोगों को नसीब होता है इन फलों का स्वाद, मार्केट में नहीं गली-मोहल्लों में बिकते हैं ये Fruit …

मेले के लिए रोडवेज चलाएगा 60 स्पेशल बसें

परिवहन व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भगवान महावीर के इस विशाल मेले में राजस्थान राज्य पथ परिवहन द्वारा मेला अवधि के दौरान 60 स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए इस साल मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को होटल व धर्मशाला में पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. वहीं पहचान पत्र नहीं होने पर दर्शनार्थियों को प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा.