दुर्ग। जिले के बोरसी स्थित Narayana E-Techno School में वार्षिक समारोह ‘आरोहण’ का भव्य आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम की थीम “नारायणा की विरासत, उत्कृष्टता की परंपरा – 47 वर्षों की उत्कृष्ट शैक्षणिक यात्रा” रही, जिसने संस्था की उपलब्धियों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संकल्प को दर्शाया।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई जो ज्ञान और प्रकाश का प्रतीक है। इस अवसर पर के. हरिकृष्णा (डीजीएम), धर्मेंद्र राव (एजीएम), अभिषेक नायडू (क्लस्टर प्रिंसिपल) हरप्रीत कौर (वाइस प्रिंसिपल echamps) आशिता बनर्जी (वाइस प्रिंसिपल ekidz) अभिषेक होता (academic dean) तथा विद्यालय की प्राचार्या मनीषा अवस्थी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि News 24 और lalluram.com के सलाहकार संपादक संदीप अखिल और सीनियर प्रोडूसर अनिल शर्मा रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुशासन, निरंतर परिश्रम और शिक्षा में उत्कृष्टता के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्टूडेंट रिपोर्ट रही, जिसमें छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ अपने शैक्षणिक अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि पूरे सत्र में उन्होंने क्या सीखा और कैसे सीखा, साथ ही विद्यालय द्वारा दिए गए मूल्यों, अनुशासन, जीवन कौशल और सर्वांगीण विकास को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाट्य प्रस्तुतियों और थीम आधारित कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया। सभी प्रस्तुतियां नारायणा की विरासत और उत्कृष्टता की भावना को दर्शाती रहीं, जिन्हें दर्शकों से भरपूर सराहना मिली।
अपने संबोधन में प्राचार्या मनीषा अवस्थी ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया। अतिथियों ने विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे भविष्य के आत्मविश्वासी नेतृत्व तैयार करने वाला संस्थान बताया।
वार्षिक समारोह ‘आरोहण’ उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ जो एक बार फिर नारायणा ई-टेक्नो स्कूल की उत्कृष्ट शैक्षणिक परंपरा को सशक्त रूप से प्रस्तुत करता नजर आया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


