रायपुर. हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के वार्षिकोत्सव में में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अभिभावकों को भावविभोर कर दिया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियों के लिए पुरस्कार वितरण भी किया गया.
संजय नगर स्थित गरीब नवाज हॉल में आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुभाष तिवारी, बद्री प्रसाद गुप्ता, राजेश गुप्ता, छग मदरसा बोर्ड पूर्व सदस्य साजिद पठान, हिन्दी इंग्लिश मीडियम स्कूल अध्यक्ष रेहाना खान, प्राचार्य अफरोज शामिल हुए. इस दौरान मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में कम फीस में अच्छी शिक्षा दी जा रही है. आने वाले समय में यह शाला शहर की प्रतिष्ठित शालाओं में से एक होगी.
अध्यक्षता करते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया केन्द्रीय विश्वविद्यालय अंजुमन कोर्ट नई दिल्ली के सदस्य मिर्जा एजाज बेग ने कहा कि इस शाला में क्षेत्र के निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर तबके के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है. यह अच्छी पहल है. बच्चों की प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें सामने लाना बेहद जरूरी है. ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाओं को परखने का अवसर मिलता है साथ ही उनकी हौसला अफजाई भी होती है.
वार्षिककोत्सव में शाला की शिक्षिकाएं आयशा, परवीन, भारती साहू, विमला यादव, सोफिया, सायमा, सहरून , मिर्जा इजहार बेग, कासम भाई, रमीज अशरफ, जाहिद पाशा, छग मदरसा बोर्ड की विषय विशेशज्ञ अफरोज एवं डॉ. शबा परवीन, डॉ. शहनाज तिलअत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उनके अभिभावन, स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.