शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कथित तौर पर जहरीले कफ सिरप के सेवन से 5 महीने की बच्ची रुही मिनोटे की मौत हो गई। बच्ची के पिता संदीप मिनोटे, बिछुआ वार्ड नंबर 12 के निवासी, ने स्थानीय निजी मेडिकल स्टोर से खरीदे गए आयुर्वेदिक कफ सिरप को बच्ची की मौत का कारण बताया है। 

READ MORE: दरिंदगी की खौफनाक दास्तां: पहले दादा ने 2 पोतियों का नोचा बदन, फिर पिता ने भी किया गंदा काम, पूरा मामला जानकर खौल उठेगा खून

परिजनों का आरोप है कि सिरप पिलाने के बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी जान चली गई।  घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध सिरप का पंचनामा बनाने की प्रक्रिया शुरू की। परिजनों ने बिछुआ थाने में शिकायत दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने जिले में दवाइयों की गुणवत्ता और मेडिकल स्टोर्स की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

READ MORE: मऊगंज जिला अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, प्रसूता जिंदगी और मौत से जूझ रही, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल 

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व जिले में 25 बच्चों की मौत होने के कारण प्रशासन द्वारा बिना प्रिस्क्रिप्शन के किसी भी तरह की दवाई देने पर पूर्ण  रोक लगा दी थी। परंतु उसके बावजूद भी मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा खुलेआम मरीज को बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाई दी जा रही है, जिसका दुष्परिणाम आज फिर देखने को मिला । मेडिकल स्टोर संचालक अभी अपना मेडिकल स्टोर बंद करके गायब है पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है ।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H