हेमंत शर्मा, इंदौर। 70 किलो MDMA ड्रग्स मामले में फरार आरोपी सम्राट उर्फ सार्थक को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का बॉलीवुड से भी कनेक्शन है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को सम्राट के मुंबई में होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर वापस इंदौर ला रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी देहरादून में अपने दोस्त शिवा के साथ मिलकर नशे का कारोबार करता है। आरोपी ड्रग से कमाए पैसे को अय्याशियों पर खर्च करता है। मुंबई में ड्रग पार्टी करता है जिसमें दिल्ली और मुंबई से मॉडल्स भी पहुंचते हैं।
बताया जा रहा है कि सम्राट का नाम ड्रग आंटी के नाम से इंदौर में विख्यात प्रीति जैन, तरन्नुम और ड्रग पैडलर किशन की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ में सामने आया है। माना जा रहा है कि आरोपी सम्राट से पूछताछ के बाद इस मामले में कई और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
आपको बता दें इंदौर क्राइम ब्रांच ने 5 जनवरी को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने 70 करोड़ कीमत की 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स बरामद की थी।