कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में निर्माणाधीन राजमाता विजयाराजे सिंधिया सिविल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। यहां काम के दौरान एक मजदूर 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। जिससे वो गभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गंभीर हालत में मजदूर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिटायर्ड चाचा की पेंशन के लिए भतीजे ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, ज्ञापन सौंप कर ये की मांग

बतादें कि, नव निर्माणाधीन एयरपोर्ट देश का सबसे तेजी से बनने वाला एयरपोर्ट होगा। इसी को लेकर नवीन भवनों की तैयारी तेजी से चल रही है। वहीं एयरपोर्ट का सारा काम सीपीसी कंपनी कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवारन यानी 19 दिसंबर की सुबह एयरपोर्ट पर मजदूर काम करने के लिए पहुंचे थे। तभी एक मजदूर फॉल सीलिंग का काम करने के लिए ऊपर चढ़ा था, जहां से वह गिरकर गंभीर घायल हो गया। फिलहाल मजदुर का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

इधर मामले में CSP अशोक सिंह जादौन का कहना है की पुरानी घटनाओं के आधार पर इस बात की भी जांच की जा रही है कि वहां मजदूर संसाधनों के अभाव में काम करने मजबूर तो नही है, फिलहाल महाराजपुरा थाना पुलिस को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus