रायपुर. छत्तीसगढ़ की कमान संभालते ही सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी है. पहले किसानों को कर्ज माफी का तोहफा, फिर धान का समर्थन मूल्य 2500 और अब भूपेश सरकार ने चरवाहों को मानदेय देने की घोषणा कर दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरु घासीदास जयंती समारोह में जांजगीर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलेगी. बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का मंत्र दिया है. मानवता की इससे बड़ी परिभाषा नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि किसानों को अब खेतों को घेरने की जरूरत नहीं होगी बल्कि सरकार गौठानों में घेरा बनाकर मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था करेगी और चरवाहों को मानदेय दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह सबके सहयोग से सरकार बनी है, उसी तरह सबके सहयोग से सरकार चलेगी भी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मॉडल बनाया जाएगा.