शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में ड्रग्स और अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस बार औबेदुल्लागंज के एक बड़े व्यापारी के बेटे अमन को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें अमन के कब्जे से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, अमन किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था और उसके पास यह अवैध हथियार इसी उद्देश्य से था।
READ MORE: कभी होटल तो कभी कहीं और… बहला फुसलाकर घर से भागने पर किया राजी, गलत काम करने के बाद दूसरे को बेचा, युवती ने नशीली दवाइयां देने और मारपीट का लगाया आरोप
जांच में पता चला है कि अमन ने तीन महीने पहले अंशुल उर्फ भूरी नामक व्यक्ति से यह पिस्टल खरीदी थी, जो यासीन मछली के लिए भोपाल में ड्रग्स सप्लाई का काम करता था। यासीन मछली ड्रग्स और हथियार तस्करी के एक बड़े रैकेट का मुख्य आरोपी है, जिसके नेटवर्क की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। अमन के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-A) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, उसके खिलाफ भोपाल के अलग-अलग थानों में पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
READ MORE: नाबालिग छात्रा को स्कूल से बहलाकर सुनसान जगह ले गया युवक, तभी पड़ गई लोगों की नजर, फिर जो हुआ…
क्राइम ब्रांच अब अमन से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से भोपाल में ड्रग्स और हथियार तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में अहम सफलता मिली है। जांच अभी जारी है और अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें