दिल्ली। इन दिनों बैंकों के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। एक के बाद एक बैं संकट में फंस रहे हैं। इस कड़ी में एक और बैंक का नाम जुड़ गया है। ताबड़तोड़ कर्ज बांटकर संकट मे फंसे लक्ष्मी विलास बैंक पर रिजर्व बैंक ने कई पाबंदी लगा दी हैं। जिससे बैंक के ग्राहकों के सामने कई संकट खड़े हो गए हैं। बैंक पर धोखाधड़ी, हद से ज्यादा एनपीए होने और फर्जी लोन बांटने समेत कई गंभीर आरोप हैं। जिसके बाद रिजर्व बैंक ने बैंक पर कई पाबंदियां लगा दी हैं। इससे खाताधारकों को कई दिक्कतों का सामना करना.पड़ सकता है।