दिल्ली। देश में हर तरफ कोरोना का खौफ है और सरकारें उससे निपटने में जुटी हैं। इधर एक और नटवरलाल बैंकों को 400 करोड़ का चूना लगाकर देश से बाहर चला गया।
भारतीय बैंकों को एक बार फिर करोड़ो रुपये का चूना लगा है। खास बात ये है कि आरोपी देश छोडक़र फरार हो गया है। दरअसल बासमती चावल का कारोबार करने वाले रामदेव इंटरनेशन लिमिटेड कंपनी के मालिक ने एसबीआई के साथ-साथ दूसरे बैंको से करीब 400 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और जब इसके अदायगी की बारी आई तो पता चला कि वो विदेश भाग गया है।
हैरानी की बात ये है कि इस आरोपी के खिलाफ चार साल से कोई शिकायत नहीं हुई थी लेकिन अब पता चला है कि आरोपी देश छोडक़र विदेश जा पहुंचा है। इस तरह से विदेश भागने की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। एसबीआई की तरफ से की गई शिकायत में बताया गया है कि कंपनी के पास 3 चावल मिलिंग प्लांट थे।
उधर सीबीआई ने पता लगाया है कि इन लोगों ने 6 बैंकों से उधार लिया था और साल 2016 से फरार हैंं। इस नटवरलाल ने सबसे ज्यादा चूना स्टेट बैंक को लगाया है। जिसके लगभग 300 करोड़ रूपये इस नटवरलाल ने लिये हैं। इसके अलावा बाकी बैंकों से इसने 100 करोड़ का कर्ज ले रखा है।