कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डोडा चूरा की तस्करी (smuggling of doda sawdust) मामले में मंदसौर के BJP नेता हरीश अंजना को गिरफ्तार (BJP leader Harish Anjana arrested) किया गया है. ग्वालियर पुलिस ने हरीश की मंदसौर से गिरफ्तारी की है. मंदसौर के धुंधडका में भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष है. हरीश के खाते से डोडा चूरा तस्करी में लेन देन भी हुआ था.

नेताओं के काले कारनामे उजागर: MP में BJP के बाद कांग्रेस नेता भी निकला तस्कर, 2 Congress नेता समेत 4 आरोपी 10 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

इससे पहले पुलिस ने फरवरी में रतलाम के BJP नेता विवेक पोरवाल (BJP leader Vivek Porwal) भी गिरफ्तार हुआ था. नागालैंड से डोडा चूरा तस्करी कराने में विवेक और हरीश आरोपी है. 23 सितंबर 2022 को ग्वालियर पुलिस ने डोडा चूरा पकड़ा था. नागालैंड से इंदौर जा रहे ट्रक से 2 हज़ार किलो डूडा चूरा बरामद किया था. ट्रक ले जा रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

MP में महिला से गैंगरेप: लालच देकर बुलाया, फिर किया दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

नागालैंड के दीमापुर शहर से डोडा चूरा इंदौर ले जा रहे थे. ट्रक ला रहे दोनों आरोपी प्लेन से नागालैंड पहुंचे थे. आगरा से गिरफ्तार ट्रक मालिक ने पुलिस के सामने सभी के राज खोले थे. रतलाम के BJP नेता विवेक पोरवाल ने डोडा चूरा मंगवाया था. पुलिस ने लेनदेन के ट्रांजेक्शन और बातचीत के आधार पर विवेक को आरोपी बनाया था. विवेक के बाद अब मंदसौर का BJP नेता गिरफ्तार हुआ है.

बीजेपी नेता हरीश और विवेक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus