रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले के कांग्रेस बहुमत वाले नगर पंचायत सरगांव में अध्यक्ष पद की कुर्सी चले जाने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी और कांग्रेस पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जो पारित हो गया है। सभी 15 पार्षदों ने अपने मतों का प्रयोग किया है। जिसमें पक्ष में 10 और विपक्ष में 4 तो 1 मत रिजेक्ट हुए हैं।
बता दें कि नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष राजीव तिवारी के विरुद्ध 5 भाजपा पार्षदों के साथ 5 कांग्रेस के पार्षदों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव के लिए मुंगेली कलेक्टर राहुल देव को आवेदन दिया था। जिस पर 16 जनवरी याने आज मतदान होना तय किया गया था। आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी(रा) बीएस ठाकुर ने आज 15 पार्षदों के मध्यम प्रत्यक्ष मतदान कराया। जिसमें अध्यक्ष राजीव तिवारी के पक्ष में 4 वोट और विपक्ष में 10 वोट और 1 वोट रिजेक्ट हुआ। इस तरह राजीव तिवारी के अध्यक्ष की कुर्सी अविश्वास प्रस्ताव में खिसक गई है।
यहां पर बताना लाजमी होगा कि नगर पंचायत सरगांव में कांग्रेस के 10 पार्षद है और वे पूर्ण बहुमत में है फिर भी अपने ही पार्टी के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होना यह बताता है कि कांग्रेसी पार्षदों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, जो कि सरकार बदलते ही नजर आने लगा।
एसडीएम और पीठासीन अधिकारी बीएस ठाकुर ने बताया कि नगर पालिका अधिनियम 43 (क) के तहत नगर अध्यक्ष के खिलाफ एक तिहाई मतदान किया गया। जिस पर अविश्वास प्रस्ताव पारित नियमानुसार किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक