स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, पूरे देश में खासा आक्रोश है। जगह-जगह पाकिस्तान के पुतले दहन किए जा रहे हैं, प्रदर्शन हो रहे हैं।

ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है, दरअसल देश में हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान सुपर लीग पीएसएल का प्रसारण अब भारत में नहीं होगा, इस पर रोक लगा दी गई है। पाकिस्तान सुपर लीग का भारत में आधिकारिक प्रसारक डीस्पोर्ट है जिसने पीएसएल टूर्नामेंट को भारत में ब्लैकआउट करने का फैसला किया है।

पीएसएल के चौथे सीजन की शुरुआत दुबई के इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में हो चुका है, ये टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच होता है, जिसकी शुरुआत 14 फरवरी से हो चुकी है जो 17 मार्च तक चलेगा।

और अब जब डीस्पोर्ट ने इस टूर्नामेंट के प्रसारण पर भारत में रोक लगा दी है, तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा, पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है।