दिल्ली. बॉस हो तो गुजरात के सूरत निवासी सावजी ढोलकिया या पद्मश्री अवार्ड विनर इस शख्स के जैसा. जिसने कर्मियों को दोगुना बोनस देते हुए उनमें 11 करोड़ बांट दिए.
ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन व पंजाब योजना बोर्ड के वाइस चेयरमैन पद्मश्री राजिंदर गुप्ता ने दीवाली पर बोनस के तौर पर कर्मचारियों को 11 करोड़ रुपये बांटे. इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
ग्रुप के प्रवक्ता ने बताया कि चेयरमैन पद्मश्री राजिन्दर गुप्ता ने बोनस के तौर पर कर्मचारियों की भलाई के लिए 11 करोड़ रुपये जारी किए हैं. जिससे महंगाई के दौर में ट्राइडेंट परिवार के साथ जुड़े वर्कर दिवाली को अच्छी तरह से मना सकेंगे.
ट्राइडेंट संघेड़ा धौला कैंपस के होस्टल में रह रहे लड़के-लड़कियों को दो वक्त का फ्री खाना दिया जाता है, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जाता. इसके अलावा जनरल शिफ्ट में काम करते लोगों के लिए सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आने की सुविधा है, जिससे 7 बजे आने वाला कर्मचारी 4 बजे घर जा सकता है और बी शिफ्ट करने वाले कर्मचारी को 50 रुपये प्रतिदिन व नाइट ड्यूटी करने वाले को 100 रुपये प्रतिदिन दिया जाता है.
मशीनों पर काम करने वाली लड़कियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी अतिरिक्त दी जाती है. मशीनों पर काम करने वाले सभी वर्करों को टावल दिए जाते हैं व साफ सफाई रखने वाले विभागों को एक माह का वेतन गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा. ग्रुप के चेयरमैन गुप्ता ने समूह कर्मचारियों व शहर निवासियों के दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.