रायपुर. आज सुबह से ही छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. चुनावी रूझानों में बीजेपी बुरी तरह पिछड़ती दिखाई दे रही है. रमन सिंह ने भी चुनाव नतीजे आने से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं गुंडरदेही विधानसभा से कांग्रेस प्रत्य़ाशी कंवर सिंह निषाद ने भाजपा के दीपक ताराचंद साहू को अजीत जोगी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 55 हजार 396 मतों से करारी शिकस्त दी है.
बता दें कि भूपेश बघेल ने अंतिम समय में कुंवर सिंह निषाद को गुंडरदेही विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में उतारा था. किसी ने भरोसा नहीं किया था कि वो इस सीट से जीत दिलाएंगे. लेकिन अंतिम समय पर किए गए फैसले पर भूपेश के कुंवर सिंह ने बंपर जीत दिलाई है. भूपेश बघेल ने कुंवर का उसके विधानसभा क्षेत्र में जमकर प्रचार भी किया था.
वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी का कहीं भी शोर-शराबा नहीं सुनाई दे रहा है. उनके कार्यालय सूने पड़े हुए है. यहां तक की उनके चार मंत्री भी हार चुके हैं. कांग्रेस लगातार प्रदेश में बढ़त बनाई हुई है.