दिल्ली। भारतीय कार बाजार में दुनियाभर की कंपनियां अपना जलवा और टेक्नोलॉजी दिखाने की कोशिश में लगी रहती हैं। अब इस कड़ी में मशहूर फ्रेंच कार कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है।
फ्रांस की मशहूर ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी सिट्रोएन ने भारतीय कार बाजार में अपनी दस्तक दे दी है। अब ये कंपनी जल्द ही अपनी सी फाइव एयरक्रॉस एसयूवी के जरिए भारतीय कार बाजार में प्रवेश करने वाली है। इस कार को एक फरवरी को भारत में पहली बार पेश किया गया है। इसके बाद कंपनी ने इसका उत्पादन अपने थिरवल्लुर प्लांट में शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक फ्रेंच कार निर्माता कंपनी ने इस एसयूवी को भारत के विभिन्न इलाकों में करीब ढाई लाख किलोमीटर तक टेस्ट कर लिया है।
फ्रेंच कंपनी ने कार की टेस्टिंग के बाद इसका उत्पादन शुरू किया है। कंपनी ने बताया कि सी5 एयरक्रॉस को भारतीय बाजार में इसी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में अब जल्द ही यह डीलरशिप पर भी नजर आ सकती। कंपनी ने पूरे देश में डीलर्स का नेटवर्क खड़ा करने की तैयारी पूरी कर ली है। अब जल्द ही कंपनी अपनी नई एसयूवी की कीमत और लांच के बारे में आधिकारिक जानकारी दे सकती है।