मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 20 साल के दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में अज्ञात लोगों ने युवक की हत्या कर दी. एसएचओ प्रभाकर केंटुरा ने कहा कि युवक शुक्रवार से गायब था और उसका शव एक दिन बाद बरामद हुआ. मृत युवक की पहचान कपिल के रूप में की गई. मॉब लिंचिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
एसएचओ के मुताबिक, कपिल के पिता राम किशन की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कपिल के सिर पर काफी चोटें थी और पोस्टमॉर्टम के बाद उसके शव को परिवार को सौंप दिया गया. कपिल का शव मिलने के बाद शनिवार को परिवार के सदस्यों ने थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
रिपोर्ट के मुताबिक कपिल का शव खून से लथपथ खेत में बरामद किया गया था. इसके गायब होने की सूचना पुलिस को शुक्रवार की रात को ही दी गई थी. उत्तर प्रदेश में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या में लगाम नहीं लग रहा है. हाल ही में, बरेली के भोलापुर हदोलिया गांव में मवेशी चोरी के शक के आधार पर एक व्यक्ति की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.