रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त जो खबर निकलकर सामने आई है, वो बड़ी राहत देने वाली है. राज्य में एक और कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है, उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है. प्रदेश में यह 9वां पॉजिटिव मरीज है जो ठीक हुआ है. कोरबा का रहने वाला युवक पूरी तरह ठीक हो गया है. यह युवक यूके की यात्रा कर कोरबा लौटा था. इसकी पुष्टि एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने की है. अब सिर्फ कटघोरा का 16 साल का जमाती कोरोना पॉजिटिव मरीज ही बच गया हैं, जिसके भी जल्द ठीक होने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि अभी सूचना प्राप्त हुई है कि कोरबा निवासी एक और #COVID-19 पॉजिटिव मरीज का पूर्णतः इलाज होने के बाद उसे अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक 10 में से 9 मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं. देश जीतेगा, कोरोना हारेगा.
अभी सूचना प्राप्त हुई है कि कोरबा निवासी एक और #COVID-19 पॉजिटिव मरीज का पूर्णतः इलाज होने के बाद उसे अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब तक 10 में से 9 मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं।
देश जीतेगा
कोरोना हारेगा— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 6, 2020
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में 9 वां मरीज भी अब ठीक हो गया है और घर जाने के लिए तैयार है. इसलिए अब छत्तीसगढ़ में केवल एक ही व्यक्ति है, जिसे कोरोना है. वह भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में है. बाकी सभी लोग ठीक हो गए हैं.
The 9th patient in Chhattisgarh too has now recovered and is ready to go home.
So now there is only one person in Chhattisgarh who has COVID19 and he too is being looked after by the team of expert doctors, everyone else has been cured! pic.twitter.com/RxmpUCSDAk
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 6, 2020
बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे. जिनमें से 9 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. ये सभी फिलहाल 28 दिन के लिए होम आइसोलेशन पर रहेंगे.
जानिए छत्तीसगढ़ में कहां-कहां से मिले थे कोरोना पाॅजिटिव मरीज-
- पहला केस, 19 मार्च- रायपुर के समता कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. 16 मार्च को लंदन से छत्तीसगढ़ लौटी थी. (डिस्चार्ज- 3 अप्रैल)
- दूसरा केस, 25 मार्च- राजनांदगांव के भरकापारा निवासी युवक थाईलैंड से घूमकर घर लौटा था. जिसकी कोरोना जांच सैंपल पॉजिटिव मिला. उम्र 30 साल के अंदर है. इसे एम्स में क्वारंटाइन में रखा गया है. (डिस्चार्ज- 5 अप्रैल)
- तीसरा केस, 25 मार्च- तीसरा पॉजिटिव मरीज रायपुर से सामने आया, वो भी युवती है और उम्र 30 साल के अंदर है. सुभाष स्टेडियम इलाके की रहने वाली है. लंदन से यात्रा कर 16 मार्च को रायपुर आई थी. इसके खिलाफ विदेश से लौटने की जानकारी छुपाने, सरकार के निर्देशों की अवहेलना और दूसरों की जान मुसीबत में डालने पर कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया है. (डिस्चार्ज- 5 अप्रैल)
- चौथा केस, 25 मार्च- बिलासपुर के रामालाइफ में एक 64 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है. महिला 10 फरवरी को दुबई से बिलासपुर आई थी. विदेश से लौटने की जानकारी इसने छुपाई थी. (डिस्चार्ज- 1 अप्रैल)
- पांचवां केस, 25 मार्च – दुर्ग-भिलाई जोन सेक्टर 2 के खुर्सीपारा का रहने वाला युवक 10 मार्च को दुबई से लौटा है. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. यहां सख्त हिदायत के साथ आस-पास के 100 परिवारों को होम आइसोलेट किया गया था. (डिस्चार्ज- 31 मार्च)
- छठवां केस, 25 मार्च – रायपुर के बड़े रामनगर में मिला है. जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है. इसका अन्य राज्य और विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं है. यानी समाज में फैले कोरोना संक्रमण के जरिए यह पॉजिटिव आया था. (डिस्चार्ज- 31 मार्च)
- सातंवा केस, 28 मार्च- रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में रहने वाला यूके से लौटा युवक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. वह हाल ही में रायपुर आया था. (डिस्चार्ज- 5 अप्रैल)
- आठवां केस, 30 मार्च- कोरबा निवासी युवक का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जो कि यूके की यात्रा कर लौटा था. (डिस्चार्ज – 6 अप्रैल)
- नौवां मरीज, 31 मार्च – रायपुर के डीडी नगर (कंचन गंगा) निवासी युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जो कि लंदन की यात्रा कर लौटी थी. (डिस्चार्ज- 5 अप्रैल)
- दसवां केस, 4 अप्रैल- कटघोरा निवासी 16 वर्षीय लड़का कोरोना पॉजिटिव पाया गया. यह लड़का तबलीगी जमात में शामिल होकर नागपुर के पास कामठी से आया था. जिसका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.