
अभिषेक मिश्रा, धमतरी. जिले में फिर दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. यह घटना मगरलोड ब्लाक के चारभाटा गांव की है. इस घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि जिले में अब तक हाथियों के हमले से 12 लोगों की जान जा चुकी है.

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है. लगातार फसलों को तो नुकसान पहुंचा रहा, इसके साथ ही जनहानि भी हो रही है. धमतरी जिले में अब तक हाथी के हमले से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. एक बार फिर एक ग्रामीण की मौत हाथी के कुचलने से हुई है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम सुखराम पिता फुलसिंग कमार उम्र 45 वर्ष ग्राम धिकुड़िया ( मोहरा) का रहने वाला था.
बांध और वनों के कारण धमतरी में हाथियों का डेरा
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.बता दें कि धमतरी वनों और बांध के नाम से प्रचलित है. यहां का वातावरण हाथियों को खूब भा गया है. पिछले दो सालों से हाथियों का दल यहां आना-जाना कर रहा है. फिलहाल एक दंतैल हाथी उत्पात मचा रहा है. वन विभाग सिर्फ अलर्ट जारी कर अपना काम चला रहा है.
इसे भी पढ़ें –
- भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े
- सोने गई थी छात्रा, फिर उठी ही नहीं… हलचल नहीं होने पर आसपास के लोगों ने देखा, कमरे का नजारा देख रह गए दंग
- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, बाहर हो गया 6.25 करोड़ का मैच विनर
- Champions Trophy 2025: पूरे सीजन पानी पिलाते रहे ये 3 खिलाड़ी, रोहित ने नहीं दिया एक भी मौका
- BREAKING: भारत की जीत के जश्न के दौरान उपद्रवियों ने जुलुस पर किया पथराव, गाड़ियां जलाई, पेट्रोल बम फेंके, दुकानों को आग के हवाले किया