अभिषेक मिश्रा, धमतरी. जिले में फिर दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. यह घटना मगरलोड ब्लाक के चारभाटा गांव की है. इस घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि जिले में अब तक हाथियों के हमले से 12 लोगों की जान जा चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक में एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है. लगातार फसलों को तो नुकसान पहुंचा रहा, इसके साथ ही जनहानि भी हो रही है. धमतरी जिले में अब तक हाथी के हमले से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. एक बार फिर एक ग्रामीण की मौत हाथी के कुचलने से हुई है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम सुखराम पिता फुलसिंग कमार उम्र 45 वर्ष ग्राम धिकुड़िया ( मोहरा) का रहने वाला था.
बांध और वनों के कारण धमतरी में हाथियों का डेरा
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुट गई है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है. वहीं वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.बता दें कि धमतरी वनों और बांध के नाम से प्रचलित है. यहां का वातावरण हाथियों को खूब भा गया है. पिछले दो सालों से हाथियों का दल यहां आना-जाना कर रहा है. फिलहाल एक दंतैल हाथी उत्पात मचा रहा है. वन विभाग सिर्फ अलर्ट जारी कर अपना काम चला रहा है.
इसे भी पढ़ें –
- …स तीर्थराजो जयति प्रयागः… CM योगी समेत पूरे मंत्रिमंडल ने लगाई संगम में डुबकी, देखिए Video
- HEM2.0 पोर्टल में कई तकनीकी खामी, प्रदेश के डॉक्टर्स और अस्पताल प्रबंधन परेशान
- IND vs ENG T20I: भारत के इन 14 खिलाड़ियों का ड्रग टेस्ट करेगा NADA, जानिए वजह
- Railway Recruitment : रेलवे के 32 हजार से अधिक पदों पर इस दिन से कर सकते हैं आवेदन, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी …
- भारत-इंग्लैंड वनडे मैच: मुख्यमंत्री ने खरीदी पहली टिकट