शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से किडनी फेल्योर का मामला थम नहीं रहा है। मासूम बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज किडनी फेल्योर से एक और मासूम की मौत हो गई है। तामिया के जूनापानी गांव की डेढ़ साल की मासूम धानी पिता नवीन डेहरिया की नागपुर में मौत हो गई है।

शुरुआती इलाज डॉक्टर प्रवीण सोनी ने किया था

दरअसल मासूम बच्ची की दोनों किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर चुकी थी और उसका 26 सितंबर से इलाज चल रहा था। बालिका का शुरुआती इलाज डॉक्टर प्रवीण सोनी ने किया था और उसे भी वही कफ सिरप दिया गया था जिसको प्रतिबंधित किया गया है। वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले में (कफ सिरप पीने से किडनी फेल्योर) बीमारी से करने वाले बच्चों की संख्या 15 हो गई है।

बड़ी खबरः लोक गायिका मैथिली ठाकुर BJP से लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव, बीजेपी नेताओं से मुलाकात

बता दें कि कफ सिरप पीने के बाद किडनी फेल्योर से मासूम बच्चों की मौत की खबर से पूरे देश में हड़कंप मच गया है। सरकार ने पूरे देश में श्री सन फार्मा तमिलनाडु की कोल्ड्रिफ पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जयारोग्य अस्पताल के ICU में चूहा घूमने का मामला: अधीक्षक ने ठेकेदार को जारी किया नोटिस, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H