Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की चुनावी घोषणा का दौर जारी है. रविवार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए सफाईकर्मियों का मकान देने का घोषणा की. उन्होंने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर जमीन की मांगी है. सफाईकर्मियों को मकान देने की घोषणा करते हुए AAP संयोजक केजरीवाल ने कहा अगर केंद्र सरकार सब्सिडी पर जमीन उपलब्ध कराए तो दिल्ली सरकार उस पर मकान बनवाकर आसान किस्तों में सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक देगी.
रविवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर एक और घोषणा की. उन्होंने कहा अगर केंद्र सरकार सब्सिडी पर जमीन उपलब्ध कराए तो दिल्ली सरकार उस पर मकान बनवाकर आसान किस्तों में सफाई कर्मचारियों को मालिकाना हक देगी. केजरीवाल ने कहा दिल्ली की जमीन केंद्र के अधीन है, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया है.
केजरीवाल ने पत्र में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री जी, मैं NDMC और MCD क्षेत्रों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के एक अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं. ये कर्मचारी हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं.’
उन्होंने आगे लिखा है, ‘वे नौकरी के दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आवासों में रहते हैं, लेकिन सेवानिवृत्त के बाद उन्हें ये मकान खाली करने पड़ते हैं. वे अपना खुद का घर खरीदने या दिल्ली में महंगे किराये पर घर लेने में असमर्थ होते हैं, जिससे वे और उनके परिवार असुरक्षित स्थिति में आ जाते हैं.
केजरीवाल ने आगे लिखा है, चूंकि दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र के अधीन आते हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर भूमि उपलब्ध कराए. दिल्ली सरकार इन जमीनों पर सफाईकर्मियों को घर बना कर देगी. कर्मचारी इन घरों की लागत को आसान किस्तों में सरकार को वापस चुका देंगे.’
आप प्रमुख ने लिखा है, ‘यह समस्या सभी सरकारी कर्मचारियों की है, खास करके निचले तबके के कर्मचारियों की. इसलिए मेरी आपसे दरख्वास्त है की यह योजना सफाई कर्मचारियों से शुरू की जाए और उसके बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की जाए. मुझे विश्वास है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे और इस पर शीघ्र कार्य योजना बनाकर काम करेंगे.’ केजरीवाल ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं प्रधानमंत्री जी इसके बारे में राजी हों, क्योंकि ये गरीबों के कल्याण के बारे में है और जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है कि दिल्ली में कल्याणकारी योजनाएं लागू रहेंगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक