अमृतसर। अमृतसर के मजीठा में देर रात पुलिस स्टेशन के अंदर धमाका हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि पुलिस स्टेशन की खिड़कियां टूट गईं थी। इलाके में लोग डर गए कि आखिर यह विस्फोट कहां और कैसे हुआ है। बाद में पुलिस वालों ने धमाके की आवाज को टायर फटने की आवाज कहा, लेकिन अब इसमें नया खुलासा हुआ है।
बीती रात हुए धमाके में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, बबर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घटना की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा है कि यह विस्फोट उन्होंने कराया है। हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया जीवन पोजी ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
बंद कर दिया गया था स्टेशन
पुलिस स्टेशन गेट के पास एक खुले एरिया में यह धमाका हुआ था। धमाके के बाद पुलिस स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा था यह विस्फोट थाने के बाहर टायर फटने की वजह से हुआ। लेकिन इस वायरल पोस्ट के जरिए यह खुलासा हुआ है कि पुलिस स्टेशन में ग्रेनेड हमला हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह विस्फोट टायर फटने की वजह से ही हुआ है। इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
- बालाघाट में टाइगर का आतंक: 3 हाथियों की टीम के साथ सर्चिंग कर रहा वन विभाग, मूवमेंट के बाद भी पकड़ से बाहर
- वोटरों को रोका गया, EVM से हुई छेड़छाड़…अमित मालवीय का TMC पर बड़ा आरोप ; अभिषेक बनर्जी की जीत को बताया फर्जी
- बड़हरा में सियासी हलचल के बीच राजद को बड़ी राहत, रघुपति यादव की घर वापसी से बदला चुनावी समीकरण
- अद्भुत, आलौकिक, अविस्मरणीयः 26 लाख से अधिक दीयों से जगमगा उठी रामनगरी, गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड में अयोध्या का नाम हुआ दर्ज
- Rajasthan News: दीपावली से पहले दर्दनाक हादसा: रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, इमारत ढही