अमृतसर। अमृतसर के मजीठा में देर रात पुलिस स्टेशन के अंदर धमाका हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि पुलिस स्टेशन की खिड़कियां टूट गईं थी। इलाके में लोग डर गए कि आखिर यह विस्फोट कहां और कैसे हुआ है। बाद में पुलिस वालों ने धमाके की आवाज को टायर फटने की आवाज कहा, लेकिन अब इसमें नया खुलासा हुआ है।
बीती रात हुए धमाके में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, बबर खालसा इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घटना की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा है कि यह विस्फोट उन्होंने कराया है। हैप्पी पासिया, गोपी नवांशहरिया जीवन पोजी ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
बंद कर दिया गया था स्टेशन
पुलिस स्टेशन गेट के पास एक खुले एरिया में यह धमाका हुआ था। धमाके के बाद पुलिस स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए। इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा था यह विस्फोट थाने के बाहर टायर फटने की वजह से हुआ। लेकिन इस वायरल पोस्ट के जरिए यह खुलासा हुआ है कि पुलिस स्टेशन में ग्रेनेड हमला हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह विस्फोट टायर फटने की वजह से ही हुआ है। इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
- उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में मिलेगा रोजगार, आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर बोले- प्रदेश में स्टार्टअप के लिए बहुत संभावनाएं
- आमसभा का आयोजन: देर रात तैयारियों का जायजा लेने विदिशा पहुंचे प्रभारी मंत्री, CM डॉ यादव और कृषि मंत्री शिवराज कार्यक्रम में होंगे शामिल
- बदमाशों के हौसले बुलंद: देर रात युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- Kartik Aaryan को 10 साल बाद मिली इंजीनियरिंग की डिग्री, कॉलेज में हुआ जोरदार Welcome …
- CG News : चलते ट्रक में लगी आग, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान, देखें Video