पश्चिम बंगाल में एक बार फिर गैंगरेप की घटना सामने आई है. इस बार राजधानी कोलकाता के दमदम इलाके में घटना हुई है. यहां पर सातवीं में पढ़ने वाली लड़की के साथ गैंगरेप का शिकार बनाया गया. इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब छात्रा ट्यूशन से घर लौट रही थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक उसे पार्क में ले गया, जहां दो और व्यक्ति भी आ गए. फिर आरोपी लड़की को ई-रिक्शा में बैठाकर एक झोपडी में ले गए और फिर उसके साथ दरिंदगी की.
ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी छात्रा
खबर के मुताबिक, पीड़िता शनिवार को ट्यूशन पढ़ने के लिए साइकिल से निकली थी. अपने एक जानने वाले युवक से मिलने के बाद दोनों ने कमलापुर पार्क में कुछ देर बातचीत की. फिर युवक और उसके दो अन्य दोस्त लड़की को जबरन टोटो में बिठाकर मोतीलाल कॉलोनी की हरिजन बस्ती के एक कमरे में ले गए.
तीन युवकों ने की दरिंदगी
यहां तीनों युवकों ने नाबालिग के साथ दरिंदगी की. आरोपी विक्की पासवान, राजेश पासवान और संजू साहा इलाके के रहने वाले हैं. मामला तब सामने आया जब वह रात में बीमार होकर घर लौटी. उसी रात दमदम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. रविवार को पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया.
भाजपा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
अधिकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें शनिवार रात दमदम इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर दमदम पुलिस थाने के बाहर रविवार को प्रदर्शन किया.
‘बंगाल अब लड़कियों के लिए सुरक्षित समाज नहीं’- राज्यपाल
गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में पिछले दिनों एमबीबीएस स्टूडेंट से हुए गैंगरेप मामले को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गहरी चिंता जताई थी. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा से यह स्पष्ट होता है कि बंगाल अब लड़कियों के लिए सुरक्षित समाज नहीं रहा. राज्यपाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पीड़िता, उसके माता-पिता, डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मुलाकात कर स्थिति का जायजा भी लिया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

